Digital Loan: फर्जी ऐप्स का पता चल सकेगा
RBI फर्जी लोन ऐप के जरिए धोखाधड़ी रोकने के लिए अहम कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत डिजिटल लोन देने वाले ऐप के बारे में सार्वजनिक तौर पर सूचना दी जाएगी। इससे फर्जी ऐप पर लगाम लगाई जा सके। इसके लिए RBI ने बैंक तथा NBFC को डिजिटल लोन ऐप के रिपॉजिटरी तैयार करने का प्रस्ताव दिया है। इस कदम से उपभोक्ताओं को अनधिकृत ऋण देने वाले ऐप की पहचान करने में मदद मिलेगी।
नौंवी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
आरबीआइ ने आर्थिक गतिविधियों में जारी तेजी का हवाला देते हुए एवं महंगाई पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार नौवीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है। इससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाए आम लोगों को निराशा हाथ लगी है। आरबीआइ ने पिछले वर्ष अप्रैल में दर वृद्धि चक्र को रोक दिया गया था। यह अभी तक उसी स्तर पर बनी है।