मालूम हो कि करोड़ों रुपए की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों दिल्ली के जेल में बंद है। कुछ दिनों पहले ही सुकेश के जेल में रहते हुए करोड़ों रुपए घूस देकर शाही जीवन जीने का मामला सामने आया था। इस मामले में तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल पर सुकेश चंद्रशेखर की मदद का आरोप लगा था। अब तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का तबादला कर उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच कर दिया गया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार वर्तमान डीजी संदीप गोयल को अगले ऑर्डर तक पीएचक्यू रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से अधिक जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में हैं। आरोप है कि सुकेश उन्हें रिश्वत दे रहा था।
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल पर आरोप है कि उन्होंने कई महिला हस्तियों को सुकेश से मिलने की इजाजत दी थी। इसके लिए सुकेश गोयल को पैसे भी देता था। संदीप गोयल 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं। वो 17 जुलाई 2019 को जेल के डीजी बने थे। इससे पहले वह स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नॉर्दर्न रेंज थे। संदीप गोयल पर AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन और ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप है।
उल्लेखनीय हो कि सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में एक पत्र लिखकर कई बड़े खुलासे किए। सुकेश की चिट्ठी के अनुसार उसने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के रूप में दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुकेश ने जेल अधिकारियों को हर माह एक करोड़ रुपए घूस दिया करता था। इसके बदले में जेल के बड़े अफसर से लेकर छोटे कर्मचारी तक उसकी रह जरूरत पूरा करते थे।