राष्ट्रीय

‘महाराष्ट्र में हिन्दुत्व का असर रहा है, लेकिन…’, CM बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान

Devendra Fadnvais Statement: CM बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘साल 2022 में जब उपमुख्यमंत्री बना, तभी मैंने कह दिया था कि मैं सबसे बदला लूंगा और मैंने बदला ले भी लिया है।’

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 01:51 pm

Akash Sharma

Maharashtra CM Devendra Fadnavis

Devendra Fadnvais Statement: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की कमान संभालने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने साल 2019 में दिए अपने एक बयान को सच कर दिखाया। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें देवेंद्र फडणवीस बोलते हैं, ‘मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौट कर जरूर आऊंगा।’ CM बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस एबीपी न्यूज से बातचीत की। इसमें महाराष्ट्र सीएम ने कहा, ‘मेरे रपरिवार को और मेरी पार्टी को टारगेट किया, जो महाराष्ट्र को भी पसंद नहीं आया।’ अपने पॉलीटिकल सफर को महाराष्ट्र सीएम ने ‘रोलर कोस्टर राइड’ बताया।

‘मैं सबसे बदला लूंगा और…’

CM बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘ मैंने नई पारी की शुरुआत कर दी है और अब मेरा फोकस है विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। आज उनमें से कई लोगों को शर्मिंदगी होती होगी कि उन्होंने मुझसे ऐसा व्यवहार किया। साल 2022 में जब उपमुख्यमंत्री बना, तभी मैंने कह दिया था कि मैं सबसे बदला लूंगा और मैंने बदला ले भी लिया है। वैसे बदले में मैंने सबको माफ कर दिया। सरकार ने किसानों और युवाओं के लिए भी योजनाएं लाईं। ढाई साल में महायुति सरकार ने जो काम किया वह महाराष्ट्र की जनता को पसंद आया। लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) ने महिलाओं में सकारात्मकता पैदा की।’

‘महाराष्ट्र में हिन्दुत्व का असर रहा’


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र में हिन्दुत्व का असर रहा है, लेकिन इसे पोलराइजेश नहीं कहा जा सकता। यह काउंटर-पोलराइजेशन है। जिस प्रकार से महाराष्ट्र और देश के हिंदू समाज को दबाने की कोशिश की गई, उसका जवाब लोगों ने दिया। हिंदुत्व और विकास एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।’ MVA का जिक्र करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, “जिस प्रकार से MVA ने सज्जाद नोमानी जैसे लोगों के साथ डील की और इस प्रकार की बातें मानीं कि यहां जो दंगे हुए, उनके मुस्लिम आरोपियों को छोड़ दिया जाएगा।’
ये भी पढ़ें: पंखे से लटका मिला BJP महिला मोर्चा की नेता का शव, भाजपा पार्षद को किया था आखिरी फोन

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / ‘महाराष्ट्र में हिन्दुत्व का असर रहा है, लेकिन…’, CM बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.