राष्ट्रीय

डिप्टी कमिश्नर चाचा ने भतीजी की भरी मांग, 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, फिर दर्ज हुआ अपहरण का केस

बनारस के मोहब्बत इन दिनों बेगूसराय में बवाल काटे हुए है। मामी और भांजी शादी प्रकरण के बाद अब चाचा और भतीजी के मोहब्बत की कहानी निकल कर सामने आई है।

बेगूसरायAug 21, 2024 / 10:57 am

Anand Mani Tripathi

बिहार में इन दिनों अजब गजब शादियां हो रही हैं। मामी और भांजी के शादी के बाद अब चाचा भतीजी के शादी का मामला सामने आया है। नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात चाचा शिव शक्ति कुमार ने अपनी भतीजी सजल सिंधु से मंदिर में शादी कर ली है। इस मामले को लेकर पहले तो परिवार वालों ने अपहरण का केस दर्ज करा दिया लेकिन जब दोनों ने अपनी प्रेम कहानी दुनिया के सामने रखी तो सब हैरान हो गए।
खास बात यह है कि चाचा शिव शक्ति और भतीजी सजल सिंधु दोनों का पैतृक गांव एक है। दोनों के बीच उम्र का भी ज्यादा अंतर नहीं है। चाचा की उम्र 31 साल की है तो भतीजी 24 साल की। यानी कानून की भाषा कहें तो दोनों ही बालिग हैं। ऐसे में जब चाचाप​ति शिव शक्ति कुमार पर अपहरण का आरोप लगा तो भतीजी पत्नी ने सबके सामने आकर पूरी बात रख दी। इसके बाद से पुलिस ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। उप आयुक्त ने अब वैशाली पुलिस से जान का खतरा बताते हुए पुलिस की सुरक्षा दिए जाने की अपील की है।

बनारस में आया मोहब्बत का रस

अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद डिप्टी कमिश्नर शिवशक्ति कुमार ने मीडिया के सामने अपनी पत्नी सजल सिंधु के साथ आए। उन्होंने कहा कि हम दोनों प्यार करते हैं। सजय ने कहा कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है। वह अपनी मर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। सजय ने कहा हमने प्यार किया है। कोई गुनाह नहीं किया है। 2015 में हम बनारस में पढ़ाई के दौरान संपर्क में आए। वह पीजी करने गए थे और मैं बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई और फिर हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। 14 अगस्त को हमने खगड़िया के शक्तिपीठ मां कात्यायनी के समक्ष विवाह कर लिया ऐसे में यह पूरा केस झूठा है। मैं शिव शक्ति को दस साल से जानती हूं और इन पर किया गया केस मानसिक रूप से हमें प्रताड़ित करने के लिए किया गया है।

Hindi News / National News / डिप्टी कमिश्नर चाचा ने भतीजी की भरी मांग, 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, फिर दर्ज हुआ अपहरण का केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.