बनारस में आया मोहब्बत का रस
अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद डिप्टी कमिश्नर शिवशक्ति कुमार ने मीडिया के सामने अपनी पत्नी सजल सिंधु के साथ आए। उन्होंने कहा कि हम दोनों प्यार करते हैं। सजय ने कहा कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है। वह अपनी मर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। सजय ने कहा हमने प्यार किया है। कोई गुनाह नहीं किया है। 2015 में हम बनारस में पढ़ाई के दौरान संपर्क में आए। वह पीजी करने गए थे और मैं बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई और फिर हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। 14 अगस्त को हमने खगड़िया के शक्तिपीठ मां कात्यायनी के समक्ष विवाह कर लिया ऐसे में यह पूरा केस झूठा है। मैं शिव शक्ति को दस साल से जानती हूं और इन पर किया गया केस मानसिक रूप से हमें प्रताड़ित करने के लिए किया गया है।