scriptDelhi: राजधानी के अस्पतालों में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, कोरोना की बजाय इन बीमारियों ने बिगाड़े हालात | Dengue cases increased in three years in Delhi Beds full in Many Hospitalised | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi: राजधानी के अस्पतालों में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, कोरोना की बजाय इन बीमारियों ने बिगाड़े हालात

Delhi में तीन वर्षों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वर्ष 2020 में जहां 316 केस दर्ज किए गए थे, वहीं 2019 में 467 केस आए थे, लेकिन इस वर्ष अक्टूबर के मध्य तक ही 480 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं अस्पतालों में लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं

Oct 14, 2021 / 11:16 am

धीरज शर्मा

138.jpg
नई दिल्ली। कोरोना ( Coronavirus In Delhi ) से जंग के बीच राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में एक बार फिर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। हालांकि मरीजों के बढ़ने की वजह कोविड-19 वायरस नहीं, बल्कि डेंगू ( Dengue ) और मलेरिया ( Maleria ) है। दिल्ली ने कोरोना पर तो काबू कर लिया है, लेकिन डेंबू और मलेरिया से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।
अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड 139 डेंगू के मामले सामने आए हैं। यही वजह है कि अफसरों के भी पसीने छूट रहे हैं। हफ्ते भर के अंदर ही 3 वर्षों में डेंगू के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। अब तक डेंगू के कुल 480 केस दिल्ली में दर्ज किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: राजधानी में रहने वाले बच्चों का घुट रहा दम, शोध में 75 फीसदी ने की सांस फूलने की शिकायत

तीन साल में बसे ज्यादा केस
दिल्ली में तीन वर्षों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वर्ष 2020 में जहां 316 केस दर्ज किए गए थे, वहीं 2019 में 467 केस आए थे, लेकिन इस वर्ष अक्टूबर के मध्य तक ही 480 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं अस्पतालों में लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं।
मानसून की देरी बड़ी वजह
दरअसल राजधानी में इस वर्ष मानसून अपने तय समय से काफी देरी से विदा हो रहा है। ऐसे में मानसून के जाने में देरी की वजह से ना तो ज्यादा ठंडी है और ना ही गर्मी, लिहाजा यह मौसम मच्छरों की ब्रीडिंग के लिए बहुत मुफीद है।
इस हफ्ते मलेरिया के 14 और चिकनगुनिया के 6 मामले सामने आए। इस साल मलेरिया के कुल 127 केस दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले साल मलेरिया के 189 और 2019 में 459 मामले आए थे।
पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के मुताबिक डेंगू और मलेरिया को लेकर लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है। घरों में पानी इकट्ठा ना होने देने से लेकर साफ सफाई के लिए अलर्ट किया जा रहा है।
नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने अपने बड़े अस्पताल हिंदू राव में 145 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं। वहीं ईस्ट दिल्ली नगर निगम ने अपने अस्पताल स्वामी दयानंद के 40 बेड रिजर्व कर दिए हैं। इसके साथ ही ईस्ट एमसीडी ने बताया है कि डेंगू के 47, मलेरिया के 15 केस अब तक आए हैं।
अस्पतालों में हालात ऐसे हैं कि डेंगू की वजह से बिस्तर भी भरने लगे हैं। अकेले मैक्स पटपड़गंज में ही हालात ऐसे हैं कि यहां सभी बेड भरे हुए हैं। बुधवार दोपहर को यहां एक भी बिस्तर खाली नहीं था। इसी तरह फोर्टिस, अपोलो और मैक्स के दूसरे अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज अधिक हैं।
यह भी पढ़ेंः अब 2 से 18 वर्ष की आयु वालों को भी लग सकेगी Covaxin, DCGI ने दी मंजूरी

बढ़ी प्लेटलेट्स और ब्लड की मांग
एक तरफ हॉस्पिलट में बेड्स की कमी हो रही है तो दूसरी तरफ प्लेटलेट्स और ब्लड की भी मांग तेजी से बढ़ रही है। कहीं 10 तो कहीं 15 हजार रुपये में प्लेटलेट्स बिक रही हैं।
नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मुताबिक, प्लेटलेट्स को लेकर मांग काफी तेज हुई है, लेकिन अस्पताल ने हर मरीज की मांग को पूरा करना मुश्किल बताया।

वहीं एम्स के नर्सिंग ऑफिसर मुकेश सिंघल ने बताया कि डेंगू की वजह से उनके यहां भी प्लेटलेट्स की मांग काफी आ रही है।

Hindi News / National News / Delhi: राजधानी के अस्पतालों में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, कोरोना की बजाय इन बीमारियों ने बिगाड़े हालात

ट्रेंडिंग वीडियो