राय ने Center for Science Environment की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि प्रदूषण में दिल्ली के आंतरिक स्रोतों की भूमिका 31 प्रतिशत ही है, जबकि बाकी प्रदूषण के कारकों का 69 प्रतिशत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य राज्यों की वजह से है। सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो जाती है। दिल्ली सरकार हालांकि इस पर अंकुश के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत कई कदम उठा रही है. लेकिन एनसीआर की संयुक्त कार्ययोजना बनाए बिना ये कदम प्रभावशाली नहीं हो पाएंगे।
संयुक्त योजना के लिए दिए ये सुझाव
-सभी सार्वजनिक परिवहन वाहन सीएनजी या ई-व्हीकल हो
-एनसीआर में पराली जलाने पर लगे रोक
-औद्योगिक इकाइयां पाइप्ड प्राकृतिक गैस में बदलें
-डीजल जनरेटर पर कम की जाए निर्भरता
-दिल्ली की तरह एनसीआर के सभी राज्यों में हो पटाखों पर रोक
-ईंट भट्टों को जिग-जैग तकनीक में बदला जाए