घोड़े पर बैठकर की फूड डिलेवरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय खाना देने के लिए घोड़े की पीठ पर बैठकर जाता हुआ दिख रहा है। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया। दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद की बिजी रोड पर गाड़ियों के बीच ये डिलेवरी बॉय कंधे पर पार्सल लटकार कर जाता नजर आ रहा है।
खूब देखा जा रहा है वीडियो
जोमैटो बैग पहने डिलीवरी बॉय को पुराने शहर के चंचलगुडा इलाके में इंपीरियल होटल के पास एक सड़क पर घोड़े की सवारी करते देखा गया। घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर डिलीवर करने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।
‘हैदराबादी बोलदे कुछ भी कर देते’
इस वीडियो को अरबाज द ग्रेट नाम के यूजर ने अपने अकांउट से साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, हैदराबादी बोलदे कुछ भी कर देते। हैदराबाद में पेट्रोल पंप बंद होने के कारण, एक जोमैटो डिलीवरी बॉय इंपीरियल होटल के पास चंचलगुडा में घोड़े पर खाना पहुंचाने आया है।
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SIT को जांच सौंपने से इनकार
डिलेवरी बॉय ने निकाला जुगाड़
डिलीवरी ब्वॉय की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने के बाद उनके मन में यह अनोखा विचार आया। स्टॉक खत्म होने के कारण पेट्रोल बैंक या तो बंद हो गए या ग्राहकों की लंबी कतारें लग गईं। ऐसे में युवक ने जुगाड़ लगाकर खाना डिलेवर किया। इस वीडियो ने लोगों को 2002 में भारी बारिश के बीच मुंबई में भोजन पहुंचाने के लिए घोड़े पर सवार एक स्विगी कर्मचारी के दृश्य की याद दिला दी।