इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि पहचान खो चुकी दिल्ली की ऐसी 50 झीलों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे ग्राउंड-वाटर रिचार्ज होगा और पानी की कमी खत्म होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होते ही दिल्लीवासी अपने परिवारों के साथ यहां आकर इसकी सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “तिरंगाओं का शहर” बनने के बाद अब दिल्ली “झीलों की सिटी” बनने के लिए तैयार है। जल्द ही हमारे पास दिल्ली में बहुत सारी खूबसूरत झीलें होंगी। ये स्थानीय लोगों के लिए ताज़गी देने वाले स्थान और बाहरी लोगों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करेंगे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के स्कूलों का भी दौरा किया, जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने ट्वीट करके लिखा दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों को साथ समय बिताने का हर मौका मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी व सौभाग्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वोदय कन्या विद्यालय टिकरी खुर्द में भविष्य के IAS अफसरों, एंटरप्रेन्योर, पायलट व इकोनॉमिस्ट से चर्चा करने का मौका मिला। इन छात्रों के बुलंद सपनो के दम पर ही भारत नं.1 बनेगा! वहीं उन्होंने इस ट्वीट के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की, जिसमें वह छात्राओं के साथ पढ़ाई को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।