राष्ट्रीय

‘झीलों की सिटी बनेगी दिल्ली’: CM अरविंद केजरीवाल ने पर्यटन को बढ़ावा देने की बताई योजना

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की 50 झीलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण करने की घोषणा कि है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होते ही दिल्लीवासी अपने परिवारों के साथ यहां आकर इसकी सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे, जिस रिप्लाई करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बताई।

Sep 08, 2022 / 04:46 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Delhi will become a ‘city of lakes’: CM Arvind Kejriwal plans to promote tourism

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब झीलों का सिटी बनेगी। दरअसल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सन्नोथ झील में चल रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया, जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को झीलों की सिटी बनाने के मिशन के तहत आज सन्नोथ झील में हो रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि रोजाना लाखो लीटर ट्रीटेड पानी का यूज करके सूखे हुए सन्नोथ झील को नया स्वरूप दिया जा रहा है, जो दिल्ली के सबसे सुंदर पिकनिक स्पॉट्स के रूप में बदला जा रहा है।
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि पहचान खो चुकी दिल्ली की ऐसी 50 झीलों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे ग्राउंड-वाटर रिचार्ज होगा और पानी की कमी खत्म होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होते ही दिल्लीवासी अपने परिवारों के साथ यहां आकर इसकी सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे।
https://twitter.com/msisodia/status/1567768186011156481?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बताई। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “तिरंगाओं का शहर” बनने के बाद अब दिल्ली “झीलों की सिटी” बनने के लिए तैयार है। जल्द ही हमारे पास दिल्ली में बहुत सारी खूबसूरत झीलें होंगी। ये स्थानीय लोगों के लिए ताज़गी देने वाले स्थान और बाहरी लोगों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करेंगे।
 
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1567771527747366913?ref_src=twsrc%5Etfw

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के स्कूलों का भी दौरा किया, जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने ट्वीट करके लिखा दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों को साथ समय बिताने का हर मौका मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी व सौभाग्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वोदय कन्या विद्यालय टिकरी खुर्द में भविष्य के IAS अफसरों, एंटरप्रेन्योर, पायलट व इकोनॉमिस्ट से चर्चा करने का मौका मिला। इन छात्रों के बुलंद सपनो के दम पर ही भारत नं.1 बनेगा! वहीं उन्होंने इस ट्वीट के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की, जिसमें वह छात्राओं के साथ पढ़ाई को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Hindi News / National News / ‘झीलों की सिटी बनेगी दिल्ली’: CM अरविंद केजरीवाल ने पर्यटन को बढ़ावा देने की बताई योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.