Delhi Metro Rail Corporation ( DMRC ) ने ट्वीट कर बताया – सार्वजनिक सेवा घोषणा, डीडीएमए की ओर से जारी किए गए नए दिशा निर्देशों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चलेगी| अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन बातों का रखे विशेष ख्याल
गेट पर खुद को और अपने सामान को जरूर से सेनेटाइज कराएं
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
मेट्रो में सफर के दौरान खड़ा ना रहे
मास्क का प्रयोग करें
वीकेंड कर्फ्यू गाइडलाइंस
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को रात और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान वैध आईडी कार्ड दिखाने पर आने-जाने की अनुमति होगी।
विभिन्न देशों के राजनयिकों के ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ संवैधानिक पद वाले लोगों को भी वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यात्रा की अनुमति होगी।
सभी तरह के निजी चिकित्सा कर्मी जैसे डॉक्टर, पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ, और अन्य सेवाएं जैसे अस्पताल, क्लीनिक, फार्मेसी, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को पहचान पत्र दिखाने पर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यात्रा की अनुमति होगी।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल से आने जाने वाले व्यक्तियों को टिकट दिखाने पर यात्रा की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें : तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करें- दिल्ली के एम्स फैकल्टी स्टाफ का शीतकालीन अवकाश रद्द