Jammu Kashmir Weather Update: कई हिस्सों में बारिश ने बदला मौसम, गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी, NH 44 बंद
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में सुबह और शाम हल्की सर्द हो चली है। तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ का असर अब दिल्लीवासियों को भिगोने के लिए तैयार है। शनिवार को भी रुक-रुक कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने के आसार हैं। जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। इस दिन करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
Uttarakhand: लमखागा पास में फंसे 17 ट्रेकर्स में से अब तक 11 की मौत, 6 अब भी लापता, तलाश में जुटी वायुसेना
27 तक तापमान में आएगी और कमीमौसम विभाग के मुताबिक वातावरण में नमी बढ़ने से ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। आगे 27 अक्टूबर तक तापमान धीरे-धीरे कम होगा। दिल्ली में अक्टूबर माह में पिछले 65 साल में अभी तक रिकॉर्ड 94.6 एमएम बारिश हुई है। अक्टूबर में सामान्य तौर पर 28 एमएम बारिश होती है।