आईएमडी ( Indian Meteorological Department ) ने अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं पूरे हफ्ते रुक-रुक बारिश के आसार बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें
Delhi: कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 5 महीने में करीब 3 लाख, 24 घंटे में लापरवाह लोगों के 821 चालान कटे
दिल्ली में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच गया है। हालांकि जाते-जाते लोगों को राहत देने की तैयारी में है। पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ है और धूप भी निकल रही है। रविवार को भी धूप खिलने से उमस भरी हल्की गर्मी महसूस की गई। वहीं अब आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर है। कुछ जगहों पर हल्की बूंदा बांदी हो सकती है।
अगले 24 घंटे के दौरान यानी मंगलवार से मौसम एक बार फिर बदलने के आसार बने हुए हैं। इससे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 21 से 25 सितंबर तक दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
जबकि 23 और 24 सितंबर यानी गुरुवार और शुक्रवार के लिए फिर से हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्थान स्काईमेट वेदर के मुताबिक रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के बराबर है।
वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसी तरह हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रहने की उम्मीद है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसी तरह हवा की गुणवत्ता संतोषजनक रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Pollution: प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने जारी किए 14 दिशा निर्देश, जानिए कब तक शुरू होगा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) के मुताबिक 19 सितंबर को दिल्ली में एयर इंडेक्स 82 रहा। जबकि एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 84, गाजियाबाद में 83, ग्रेटर नोएडा में 86, ग्ररुग्राम में 78 व नोएडा में एयर इंडेक्स 67 दर्ज किया गया।