मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस हफ्ते में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे साथ ही गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल फिर चुने गए AAP के राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली में रिकॉर्ड भारी बारिश होने के एक दिन बाद रविवार को आसमान में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं सोमवार को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। IMD के मुताबिक अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है।
वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। 4 महीनों में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश
बता दें कि दिल्ली में 4 महीनों में 1139 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि 46 साल में सबसे अधिक है। यह 1975 में हुई 1155 मिमी बारिश से थोड़ी कम है। हालांकि में इसमें सबसे ज्यादा बारिश सितंबर के महीने में ही दर्ज की गई है।
बता दें कि दिल्ली में 4 महीनों में 1139 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि 46 साल में सबसे अधिक है। यह 1975 में हुई 1155 मिमी बारिश से थोड़ी कम है। हालांकि में इसमें सबसे ज्यादा बारिश सितंबर के महीने में ही दर्ज की गई है।
धीमी पड़ी दिल्ली की रफ्तार
मानसून भले ही दिल्ली पर मेहरबान नजर आ रहा है, लेकिन झमाझम बारिश ने दिल्ली की रफ्तार को धीमा कर दिया है। खास तौर पर शनिवार को हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
मानसून भले ही दिल्ली पर मेहरबान नजर आ रहा है, लेकिन झमाझम बारिश ने दिल्ली की रफ्तार को धीमा कर दिया है। खास तौर पर शनिवार को हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
दिल्ली में बड़ी आवाजाही वाली सड़कों की सबसे ज्यादा हालत खराब रही डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास रिंग रोड, आईटीओ, हवाई अड्डा रोड,मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरि नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के पास रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य रास्तों पर भी जलभराव देखा गया।
इन इलाकों में रविवार को भी हालात कमोबेश वैसे ही नजर आए। हालांकि छुट्टी का दिन होने के कारण ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। यह भी पढ़ेँः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में 77 साल बाद सितंबर में हुई झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
सोमवार के लिए अनुमान है कि आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अधिकतम तापतमान 33 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं। ये सिलसिला 16 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं।