वहीं 6 सितंबर से एक बार फिर दिल्ली और आस पास के इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। ये हल्की से मध्यम बारिश के रूप में लोगों को देखने को मिल सकता है। बता दें कि सितंबर के महीने में अब तक सामान्य अधिका बारिश दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में लगातार पांचवें दिन बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला आज टूट सकता है। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि मौसम शुष्क रहने की ही उम्मीद है। लेकिन मौसम का ये रुख सोमवार से एक बार फिर बदल सकता है।
वहीं शनिवार को दिल्ली में सामान्य बारिश हुई, जिसके बाद पारा नीचे चला गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
आईएमडी ने दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताते हुए शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। अब रविवार के लिए आकाश में बादल छाए रहने और गरज का पूर्वानुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Riots Case: कोर्ट की दिल्ली पुलिस को फटकार, कहा- हमारी आंखों पर पट्टी बांधने की हुई कोशिश ग्रीन अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है। ग्रीन अलर्ट का मतलब मौसम साफ रहने से होता है। ऐसे में रविवार छुट्टी के दिन लोग आसानी से अपने काम निपटा सकते हैं। मौसम उनके लिए परेशानी खड़ी नहीं करेगा।
मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है। ग्रीन अलर्ट का मतलब मौसम साफ रहने से होता है। ऐसे में रविवार छुट्टी के दिन लोग आसानी से अपने काम निपटा सकते हैं। मौसम उनके लिए परेशानी खड़ी नहीं करेगा।
वहीं सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट खराब मौसम और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका के लिए होता है।