वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 रहा जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में दो दिन हल्की बारिश के आसार, गर्मी से अभी राहत नहीं राष्ट्रीय राजधानी में मानसून विदाई लेने की तैयारी में है। सितंबर के महीने में जोरदार बरसने के बाद अक्टूबर का पहला सप्ताह भी हल्की बारिश के नाम रहा। हालांकि गर्मी से दिल्लीवासियों को बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली। लेकिन आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली में सुबह और शाम को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना बनी हुई है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। दोपहर बाद मौसम करवट ले सकता है, वहीं धूप-छांव का खेल भी जारी रहेगा। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, बारिश से गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को राहत मिल सकती है, हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत सूरज निकलने के साथ हुई।
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, आर्द्रता 83 फीसदी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः CNG PNG Price Hike: आम आमदी को झटका, पेट्रोल-डीजल के बाद महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी, जानिए कितने बढ़े दाम
दिल्ली में जमकर हुई बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में मानसून काफी मेहरबान रहा। दिल्ली में अब तक करीब 1180 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो 1964 के बाद से सबसे अधिक और अब तक की तीसरी सर्वाधिक बारिश है।
दिल्ली में जमकर हुई बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में मानसून काफी मेहरबान रहा। दिल्ली में अब तक करीब 1180 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो 1964 के बाद से सबसे अधिक और अब तक की तीसरी सर्वाधिक बारिश है।
1975 में 1,155.6 मिमी और 1964 में 1190.9 मिमी बारिश हुई थी। अब तक की सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1933 में हुई 1,420.3 मिमी बारिश का है।