भारतीय मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले दो से तीन दिनों में तापमान गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
•Nov 21, 2023 / 03:17 pm•
Shivam Shukla
देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के बाद तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड भी बढ़ेगी। पवर्तीय क्षेत्रों में एक्टिव पश्मिमी विक्षोभ अब मौदानी इलाकों से दूर जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली और उससे सटे इलाकों में तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो, आगामी दो से तीन दिनों दिल्ली एनसीआर के तापमान 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। आईएमडी के अनुसार, रात के समय ठंंड का बढ़ेगी। हालांकि दिन में मौसम सामन्य ही रहेगा।
Hindi News / National News / दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड, अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका, जानें IMD पूर्वानुमान