दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के जरिए कहा है कि डायवर्जन की यह व्यवस्था मंगलवार को भी सुबह 7 से 12 बजे तक रहेगी। जो कुछ देर और आगे भी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें – ईडी के सामने पेशी से पहले घर के बाहर लगे पोस्टर्स, दिल्ली में कई रास्ते बंद, रैली पर रोक
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रूट मैप के अनुसार ही दिल्लीवासी घर से निकलें ताकि किसी तरह की असुविधा ना हो।
इन रास्तों से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों को नहीं जाने दिया जाएगा।
इसके साथ ही सुबह सात से 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें – ED के हर सवाल का लिखित जवाब देंगे राहुल गांधी, पूछताछ से पहले ली शपथ, जानिए किन सवालों से होगा सामना इसके साथ ही गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचें. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार विशेष यातायात व्यवस्था के कारण इन जगहों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा।