राष्ट्रीय

रिपब्लिक डेः दिल्ली में बंद रहेंगे कई रास्ते और मेट्रो स्टेशन, 25-26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory For Republic Day: 26 जनवरी पर राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक डे को लेकर कई रास्ते बंद किए जाते हैं। रिपब्लिक डे परेड को लेकर कई रास्तों से आवाजाही प्रतिबंधित रहती है। मेट्रो स्टेशन और डीटीसी बसों के सामान्य संचालन पर भी असर पड़ता है। लोगों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।
 

Jan 25, 2023 / 11:57 am

Prabhanshu Ranjan

Delhi Traffic Advisory For Republic Day: 25 to 26 january Metro and many roads Closed

Delhi Traffic Advisory For Republic Day: 26 जनवरी की तैयारी अंतिम चरण में है। राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड को लेकर जवानों पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी भारत पहुंच चुके हैं। इधर दिल्ली पुलिस ने रिपब्लिक डे परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल 26 जनवरी के मौके पर परेड को लेकर दिल्ली में कई रास्ते बंद किए जाते हैं। ऐसे में लोगों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में लोगों को उन जगहों और रास्तों से बचने की सलाह दी गई है जो कर्तव्य पथ को जोड़ती हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस का परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान तक जाएगी। सुबह 9.30 बजे इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम भी होगा।


विजय चौक से इंडिया गेट के कर्तव्य पथ तक नो एंट्री


दिल्ली पुलिस ने बताया कि परेड जिस रास्ते से होकर गुजरेगी उन रास्ते में हर तरफ से आने-जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक 25 जनवरी की शाम 6 बजे से 26 जनवरी की सुबह परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर किसी भी तरह के ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी जाएगी।


इन रास्तों पर क्रॉस ट्रैफिक की परमिशन नहीं

25 जनवरी की रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक को परमिशन नहीं दी जाएगी। ऐसे में मंदिर मार्ग की ओर जाने के लिए यात्री मदरसा, लोधी रोड टी-पॉइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड से जा सकते हैं।

https://twitter.com/republicday2023?ref_src=twsrc%5Etfw


दक्षिण दिल्ली से रेलवे स्टेशन आने वाले ये रास्ता चुने-

दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोग रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौड़िया ब्रिज ले सकते हैं। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली गेट, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), छत्ता रेल चौक, शांति वन, टी-प्वाइंट सुभाष मार्ग और जीपीओ (कश्मीरी गेट) से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

पूर्वी दिल्ली वालों के लिए ये रहेगा रूट-

दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पहाड़गंज की तरफ चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की तरफ मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से जा सकते हैं। पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी पुल, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोलचक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड ले सकते हैं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।

नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, लोथियां रोड (जीपीओ से छत्ता रेल चौक तक), श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (हनुमान मंदिर से छत्ता रेल चौक तक) पर यातायात प्रतिबंध/नियमन/डायवर्जन लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस परेड में ड्रोन शो से लेकर रामायण-महाभारत की भी होंगी झाकियां

 
https://twitter.com/republicday2023?ref_src=twsrc%5Etfw


26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो का परिचालन-


गणतंत्र दिवस परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग केवल आमंत्रित या टिकट धारकों को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने की अनुमति होगी। अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सामान्य दिनों जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। हालांकि 25 जनवरी सुबह छह बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक गणतंत्र दिवस में सुरक्षा व्यवस्था के चलते मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी।

बस पर यह होगा असर, परेड देखने वाले कर सकेंगे फ्री सफर-

दिल्ली में हो रहे समारोह को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के इन इलाकों- पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आर/ए कमला मार्ग, प्रगति मैदान (भैरों रोड), आराम बाग रोड (पहाड़ गंज), दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी में सिटी बस सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। गणतंत्र दिवस परेड को देखने वाले लोगों को बस फ्री में पहुंचाएंगी। जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस परेड का टिकट होगा उन्हें मेट्रो में भी फ्री सफर की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी भारत पहुंचे

 

Hindi News / National News / रिपब्लिक डेः दिल्ली में बंद रहेंगे कई रास्ते और मेट्रो स्टेशन, 25-26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.