राष्ट्रीय

दिल्ली से अमेरिका सिर्फ 40 मिनट में, एलन मस्क का वह प्लान करेगा ये मुमकिन

एलन मस्क ने कहा है कि यदि सबकुछ उसके अनुसार चला तो लंदन से न्यूयॉर्क की उड़ान में 29 मिनट का समय लगेगा और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक केवल 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 07:49 am

Shaitan Prajapat

Elon Musk Spreading misinformation

दुनिया के सबसे धनी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारशिप परियोजना अब परवान चढ़ सकती है। अमेरिका में आगामी 20 जनवरी को डॉनल्ड ट्रंप की नई सरकार बनने के बाद धरती पर कहीं से कहीं तक एक घंटे के भीतर पहुंचाने वाली यातायात सुविधा शुरू करने की मस्क की दशकों पुरानी महत्त्वाकांक्षी परियोजना अब उड़ान भरने की ओर अग्रसर हो जाएगी। मस्क ने पिछले दिनों सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में वीडियो साझा किया जिसमें कहा गया कि ट्रंप प्रशासन कुछ वर्षों में स्पेसएक्स की स्टारशिप ‘अर्थ टू अर्थ’ मिशन को मंजूरी दे सकता है। ऐसा होने पर एक घंटे से भी कम समय में लोगों को किसी भी शहर से पृथ्वी के किसी भी अन्य शहर में ले जाया जा सकेगा।

40 मिनट में दिल्ली से अमेरिका

मस्क ने जो वीडियो साझा किया है यदि सबकुछ उसके अनुसार चला तो लंदन से न्यूयॉर्क की उड़ान में 29 मिनट का समय लगेगा, पेरिस से न्यूयॉर्क तक 30 मिनट लगेगा और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक केवल 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक की फ्लाइट में अभी 15 घंटे का समय लगता है। सबसे ज्यादा चर्चा न्यूयॉर्क से शंघाई तक की फ्लाइट की है जिसे अभी 14 घंटे 50 मिनट में पूरा किया जाता है। स्टारशिप से इसे केवल 39 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। मस्क ने एक्स पर लिखा है कि यह अब संभव है।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं


Hindi News / National News / दिल्ली से अमेरिका सिर्फ 40 मिनट में, एलन मस्क का वह प्लान करेगा ये मुमकिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.