scriptDelhi School Reopening: 1 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल, DDMA ने दी मंजूरी | Delhi School Reopening from Nursery to 8th class phased manner from November 1 | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi School Reopening: 1 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल, DDMA ने दी मंजूरी

Delhi School Reopening दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताई राजधानी में सभी कक्षाओं के खुलने की तारीख, कोरविड-19 के चलते 30 सितंबर तक लगा रखी थी रोक

Sep 29, 2021 / 04:02 pm

धीरज शर्मा

Delhi School Reopening

Delhi School Reopening

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( DDMA ) ने बुधवार को हुई बैठक में जूनियर और प्राइमरी कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल ( Delhi School Reopening ) 1 नवंबर 2021 से फिर से शुरू होंगे। हालांकि दिवाली होने की चलते स्कूल 5 नवंबर के बाद ही खोले जा सकेंगे।
पहले स्कूलों को सितंबर के दूसरे सप्ताह से कक्षा 6 से 8 तक फिर से शुरू करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते, डीडीएमए ने फैसले को 30 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया।
यह भी पढ़ेंः Delhi: रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी के बाद हाई कोर्ट सख्त, पांच दिन के पुलिस से मांगी रिपोर्ट

9वीं से 12वीं के तक स्कूल खुल चुके
राजधानी दिल्ली में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल और कोचिंग सेंटर पहले ही खुल चुके हैं। हालांकि, इन छात्रों के लिए कक्षा में भाग लेन के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य है।
इसके अलावा, उन छात्रों के लिए ऑनलाइन लर्निंग भी जारी रखी गई है, जिनके माता-पिता ने कोविड-19 के डर के कारण उन्हें शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है।

बैठक में शामिल हुए ये लोग
वहीं बुधवार को हुई बैठक में में उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़ेँः Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में आज बारिश के आसार, जारी हुआ अलर्ट

दुर्गा पूजा के साथ दशहरा मनाने की मंजूरी
स्कूलों को खोले जाने की तारीख के ऐलान के साथ ही डीडीएमए ने दिल्ली में दुर्गा पूजा और दशहरा समारोह की इजाजत भी दे दी है।
हालांकि, सरकार ने कई प्रोटोकॉल तय किए हैं। इनमें सार्वजनिक स्थानों पर सीमित भीड़, 100 फीसदी मास्क अनुपालन, कोई भोजनालय नहीं, कोई मेला नहीं और अलग प्रवेश-निकास द्वार प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Hindi News / National News / Delhi School Reopening: 1 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल, DDMA ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो