कमेटी ने वायु प्रदूषण के हालात की समीक्षा
इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड एक्शन रेस्पोंस प्लान (ग्रेप) लागू करने वाली उप समिति की शनिवार को हुई बैठक में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के हालात की समीक्षा की गई। बैठक में तय किया गया कि जैसे ही एक्यूआई स्तर 301 की सीमा तक पहुंचेगा या इसे पार करेगा, ग्रेप स्टेज दो की 11 सूत्रीय पाबंदियां लागू कर दी जाएगी।
वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए किए जाएंगे ये उपाय
-सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव
-धूल नियंत्रण के उपायों की सख्ती से पालना
-हॉट स्पोट, यातायात दवाब वाले क्षेत्रों से धूल की निस्तारण
-जेनरेटर का प्रयोग रोकने के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति
-प्रदूषण फैलाने वाले जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक
-वाहनों का दबाव कम करने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन
-निजी वाहनों का इस्तेमाल हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क में वृद्धि
-सीएनजी बसों व मेट्रो के फेरों में बढ़ोतरी
हरियाणा में पराली जलाने वालों पर प्रशासन हुआ सख्त, 35 किसानों पर लगाया जुर्माना
AQI पैमाने के अनुसार 0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता जांच “अच्छी” होती है।
51 और 100 के बीच “संतोषजनक” होती है।
101 और 200 के बीच “मध्यम” होती है।
201 और 300 के बीच “खराब” होती है।
301 और 400 के बीच “बहुत खराब” होती है।
401 और 450 “गंभीर” होती है।