पुलिस ने बताया कि दिल्ली के लोगों को जागरूक करने और इंटरनेट के माध्यम से होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रूकॉलर जल्द ही ऐप की सरकारी निर्देशिका सर्विस पर दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधियों व आधिकारिक का नंबर दिखाएगा।
कोरोना महामारी के दौरान Truecaller ने की दिल्ली पुलिस की मदद
पुलिस उपायुक्त (जनसंपर्क अधिकारी) सुमन नलवा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि “कोरोना महामारी के दौरान Truecaller ने हमारी बहुत मदद की। उस समय ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसन्ट्रेटर, दवाइयों को बेचने के बहाने बहुत सारे फ्रॉड की खबरे आ रही थी। जिसके बाद हमारे अधिकारियों ने ऐसे जालसाजों के नंबरों की पहचान की और Truecaller को सतर्क किया। जिसके बाद Truecaller ने ऐसे नंबरों को स्पैम नंबर के रूप में प्रदर्शित किया।
उत्पीड़न, घोटाला करने वाले नंबरों से कॉल आने पर अलर्ट करेगा ट्रूकॉलर
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक “ट्रूकॉलर दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए उन नंबरों पर अलर्ट करेगा, जिनके खिलाफ उत्पीड़न, घोटाले या अन्य पंजीकृत मुद्दों के संबंध में शिकायतें मिली हैं। इससे लोगों को खुद को सुरक्षित रखने व सतर्क रहने में मदद मिलेगी।”
Truecaller दिल्ली पुलिस की सहायता से साइबर वार प्रशिक्षण सत्र आयोजित करके साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा। Truecaller साइबर फ्रॉड से निपटने के बेहतर तरीकों के बारे में जनता को शिक्षित करने में मदद करेगा। Truecaller द्वारा बनाए गए ऑनलाइन साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम के माध्यम से दिल्ली पुलिस-साइबर सुरक्षा वीडियो का भी प्रसार करेगी, जो ऐप के युजर्स तक पुश नोटिफिकेशन के जरिए भी पहुंचेगा।