खास बात यह है कि ये आतंकी एक भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद इस आतंकी से बड़े हमले की साजिश का भी खुलासा हुआ है। दरअसल इसके पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ेँः राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर पुलिस दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ्तार आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की गई है।
मौत के इस सामान को लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि इसकी ओर से दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश थी।
मौत के इस सामान को लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि इसकी ओर से दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश थी।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का निवासी
पकड़े गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत निवासी मोहम्मद असरफ के रूप में हुई है। वह दिल्ली में पहचान छिपाकर रह रहा था। उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत निवासी मोहम्मद असरफ के रूप में हुई है। वह दिल्ली में पहचान छिपाकर रह रहा था। उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।
असरफ रमेश पार्क, लक्ष्मीनगर में रह रहा था। आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सर्चिंग तेज कर दी गई है। हाई अलर्ट पर दिल्ली
त्योहारी सीजन में हाल में सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर थी। पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी को सुरक्षा के लिहाज से बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
त्योहारी सीजन में हाल में सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में आतंकी हमले की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर थी। पाकिस्तानी नागरिक की गिरफ्तारी को सुरक्षा के लिहाज से बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेँः Delhi: हर्ष विहार इलाके में पेपर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां, तीन दिन में तीसरी घटना NIA ने कई इलाकों में की छापेमारी
दरअसल त्योहारी सीजन में आतंकवादी गतिविधियों का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट हैं।
दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी को NIA एक बड़ी सफलता बता रहा है। हाल में NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है।
दरअसल त्योहारी सीजन में आतंकवादी गतिविधियों का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट हैं।
दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी को NIA एक बड़ी सफलता बता रहा है। हाल में NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है।
स्थानीय लोगों को भी किया जा रहा अलर्ट
पुलिस की ओर से लगातार स्थानीय लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। खासतौर पर किराएदारों के वैरिफिकेशन से लेकर लोगों को संदिग्ध लोग या चीजें दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
पुलिस की ओर से लगातार स्थानीय लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है। खासतौर पर किराएदारों के वैरिफिकेशन से लेकर लोगों को संदिग्ध लोग या चीजें दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।