राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे शंभू दयाल
दिल्ली पुलिस के शहीद एएसआई शंभू दयाल मूलरूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे। 57 वर्षीय शंभू दयाल दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात थे। उनकी शहादत पर श्रद्धाजंलि देते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया था कि बीती 4 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभु दयाल एक स्नैचर को पकड़ने के दौरान चाकू से हमला किये जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। BLK हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज वे शहीद हो गए। हमें अपने इस बहादुर अधिकारी के साहस और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व है। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
चाकू के वार झेलते रहे लेकिन बदमाश को नहीं छोड़ा
चार जनवरी को एएसआई शंभू दयाल ने चोर को पकड़ने में जो बहादुरी दिखाई थी, उसकी वरीय अधिकारियों ने भी तारीफ की थी। दरअसल बदमाश उनपर चाकू से वार करता रहा, वो झेलते रहे, उससे जुझते रहे, लेकिन हार नहीं मानी। उन्होंने उस बदमाश को तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि अन्य पुलिस वाले पहुंचकर उस बदमाश को अपने पकड़ में नहीं ले लिए। दिल्ली पुलिस के बहादुर ASI शंभू दयाल का पिछली रविवार सुबह निधन हो गया।
शहीद एएसआई के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे
शंभू दयाल की शहादत पर पर डीसीपी (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि एएसआई दयाल अस्पताल में चार दिनों तक लड़े और रविवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने दिल्ली पुलिस बल में लगभग 30 वर्षों तक सेवा की। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों से बचे हैं। उनकी वीरता को हमेशा याद किया जाएगा। हम उनके परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें – चोर ASI पर चाकू मारता रहा, लोग तमाशा देखते रहे, घायल जवान की मौत पर बोले परिजन