इस गैस के छोड़े जाने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की आंखों में भी जलन होने लगी। आंखों में तकलीफ होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर खड़े हो गए। वहीं कुछ लोगों के बेहोश होने की भी जानकारी मिली है। वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ेँः
Delhi Schools Reopen: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 29 नवंबर से राजधानी में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, WFH भी होगा खत्म दिल्ली के आरके पुरम के एकता विहार इलाके में अचनाक लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। घटना बुधवार रात 9 बजे की बताई जा रही है। देखते ही देखते पूरे इलाके में लोग घरों से बाहर निकलने लगे और आंखों में जलन के साथ सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत करने लगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोग बेहोश भी हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी महिपाल गौतम पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को मास्क बांटे और एहतियात बरतने को कहा। इसके साथ ही गौतम ने पुलिस को भी सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस में भी तुरंत इलाके में पहुंची। इसके साथ ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 6 एम्बुलेंस भी पहुंची। जहां से लोगों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी की हालत ठीक है और हालात नियंत्रण में हैं।
यह भी पढ़ेँः Delhi: BJP सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा CRPF और NSG कैम्प की जांचघटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सीआरपीएफ और एनएसजी कैम्प की जांच कर रही है, जहां से जहरीली गैस फैलान की बात सामने आई थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, जांच के बाद भी स्थिति साफ हो पाएगी। बहरहाल इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।