scriptदिल्ली में Omicron विस्फोट के बीच सीएम केजरीवाल ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लिया बड़ा फैसला, केंद्र से की खास अपील | Delhi Omicron Alert CM Arvind Kejriwal announce to Genome Sequencing of all Positive cases of omicron | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में Omicron विस्फोट के बीच सीएम केजरीवाल ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लिया बड़ा फैसला, केंद्र से की खास अपील

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आदेश जारी किया है। अब राजधानी में कोरोना के सभी पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। यही नहीं सीएम ने कहा कि सरकार ओमिक्रॉन से निपटने के लिए तैयार है।

Dec 20, 2021 / 02:29 pm

धीरज शर्मा

Delhi Omicron Alert CM Arvind Kejriwal announce to Genome Sequencing of all Positive cases of omicron
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से जंग के बीच देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन ( Omicron In Delhi ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में रोजाना ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने कहा है कि दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए सतर्क और तैयार है। यही नहीं दिल्ली सीएम ने इस बीच एक बड़ा फैसला भी लिया। उन्होंने आदेश दिया कि दिल्ली में हर कोरोना मरीज के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। यही नहीं इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज को मंजूरी देने की भी मांग की है।
कोरोना के नए स्‍वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कड़े कदम उठा रही हैं। इस बीच दिल्‍ली सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार अब कोरोना के सभी पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करेगी। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए इस बात की घोषणा की।

यह भी पढ़ेंः Omicron In Delhi: राजधानी में एक दिन में दोगुने हुए ओमिक्रॉन के केस, 10 नए लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

https://twitter.com/ANI/status/1472840301517557763?ref_src=twsrc%5Etfw
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए अब सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग अनिवार्य कर दी गई है। अबतक सिर्फ विदेश या रिस्क कंट्री से आने वाले यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग होती थी।

दरअसल रविवार को 100 से ज्यादा कोरोना मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया। सीएम केजरीवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी।

केंद्र से की बूस्टर डोज की मांग

मीडिया से बातचीत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाए जाने की मंजूरी दी जाए। दरअसल बूस्टर डोज से ओमिक्रॉन के कम खतरे की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ेँः Omicron In India: देश के 12 राज्यों में कुल 113 हुई ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या, नहीं संभले तो रोजाना आ सकते हैं 14 लाख केस

विश्व स्तर के टीचर्स होंगे तैयार

सीएम केजरीवाल ने बताया कि सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला लिया गया। इसके तहत हम न‌ई जेनरेशन के लिए टीचर तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में टीचर्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इस यूनिवर्सिटी में विश्व स्तर के टीचर तैयार करेंगे।

Hindi News / National News / दिल्ली में Omicron विस्फोट के बीच सीएम केजरीवाल ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लिया बड़ा फैसला, केंद्र से की खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो