यह भी पढ़ेंः Omicron In Delhi: राजधानी में एक दिन में दोगुने हुए ओमिक्रॉन के केस, 10 नए लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए अब सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग अनिवार्य कर दी गई है। अबतक सिर्फ विदेश या रिस्क कंट्री से आने वाले यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग होती थी।
दरअसल रविवार को 100 से ज्यादा कोरोना मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया। सीएम केजरीवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी।
केंद्र से की बूस्टर डोज की मांग
मीडिया से बातचीत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाए जाने की मंजूरी दी जाए। दरअसल बूस्टर डोज से ओमिक्रॉन के कम खतरे की आशंका जताई जा रही है।
विश्व स्तर के टीचर्स होंगे तैयार
सीएम केजरीवाल ने बताया कि सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला लिया गया। इसके तहत हम नई जेनरेशन के लिए टीचर तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में टीचर्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इस यूनिवर्सिटी में विश्व स्तर के टीचर तैयार करेंगे।