त्रुटि के लिए 19 मार्च को जारी होगी सूची
निदेशालय द्वारा निर्देशों के अनुसार, केवल दिल्ली के रहने वाले ही इन स्कूलों में आवेदन करने योग्य हैं। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो स्कूल 19 मार्च को इसकी सूची जारी करेगा। अभिभावक 19 व 20 मार्च को स्कूल पहुंचकर आवेदन फार्म में ठीक कर सकते हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन समिति की उपस्थिति में 21 मार्च को ड्रा निकाला जाएगा। इसके अगले दिन 22 मार्च को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होगी।
एक अप्रैल तक चलेगी एडमिशन प्रक्रिया
जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, 23 मार्च से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी और एक अप्रैल तक चलेगी। कोई सीट खाली रह जाती है तो दो अप्रैल को लेेकर छह अप्रैल तक सीट भर सकते है। यदि दिव्यांग व अनाथ विद्यार्थियों के पास दाखिले से संबंधित जरूरी दस्तावेज नहीं है तो स्कूल उनका दाखिला लेने से इनकार नहीं कर सकेगा।
जरूरी दस्तावेज
– फोटो
– निवास प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– जन्म प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र