आम आदमी पार्टी की नेता और मौजूदा शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। आतिशी का राजनीतिक जीवन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीचर के रूप में की थी। उसके बाद वह एनजीओ में शामिल हुई फिर 2013 में नौकरी छोड़ कर राजनीती में आने का फैसला किया। लेकिन, क्या आपको पता है आतिशी के पास कितनी संपत्ति है। आइए जानते हैं आतिशी मार्लेना कितनी संपत्ति की मालकिन है।
ना बड़ा बंगला ना बड़ी कार
दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री ने इलेक्शन कमीशन को दिए गए शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास ना कोई गाड़ी है और ना ही बंगला, उनके पास कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपये की संपत्ति है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन खाते हैं। इन खातों में आतिशी के नाम पर करीब 1 लाख 38 हजार रुपये की रकम जमा है। वहीं, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में आतिशी ने 39 लाख और 18 लाख रुपये की दो एफडी कराई हुई हैं।
पति की प्रॉपर्टी
आतिशी मार्लेना के पति के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में एक खाता है, जिसमें 8 लाख रुपये जमा हैं। साथ ही उनके पास करीब 54 लाख रुपये की एफडी भी है। अपनी संपत्ति के ऐलान में आतिशी मार्लेना ने 5 लाख रुपये की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का भी खुलासा किया था। उनके पति के पास करीब 13 लाख रुपये का पीपीएफ अकाउंट है, साढ़े चार लाख रुपये की पोस्टल एफडी और 27 हजार रुपये की सेविंग है।
संभाली पार्टी की कमान
आम आदमी पार्टी में आतिशी एकमात्र मजबूत महिला नेत्री हैं। दिल्ली शराब घोटाले केस में जब सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में थे, उस वक्त आतिशी ने ही पार्टी की कमान संभाली और बुरे वक्त में कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया।