राष्ट्रीय

Delhi Rain: अगस्त का पहला हफ्ता दिखाएगा तेवर!दिल्ली में 3 जगह मकान गिरे, दो की मौत ट्रैफिक जाम, सभी स्कूल बंद

Delhi Heavy Rainfall: दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) जहां तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां भी पानी जमा हो गया है।

नई दिल्लीAug 01, 2024 / 08:26 am

Akash Sharma

Delhi witnesses heavy rainfall

Delhi Rain News : दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर जहां तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां भी पानी जमा हो गया है। मौके पर AAP विधायक दुर्गेश पाठक और MCD की टीम पहुंची है। बता दें कि 10 फ्लाइट डायवर्ट किए गए हैं। भारी बारिश के बाद दिल्ली के मानसिंह रोड और मिंटो रोड जैसे इलाकों में पानी जमा हो गया है। वाहनों को पहिए पानी में डूबे हुए नजर आ रहें हैं। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम है।
दिल्ली में भारी बारिश के चलते मकान गिर गया, मलबे की तस्वीर

भारी बारिश के चलते दो की मौत

दिल्ली में बुधवार शाम भारी बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गए। प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है। सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं।
rain alert

MCD ने भेजा था नोटिस

सब्जी मंदिर इलाके में एक घर गिरने पर स्थानीय निवासी ने बताया कि MCD ने इन इमारतों को नोटिस भेजा था और कहा था कि या तो इन्हें खाली कर दें या इनकी मरम्मत करवा लें, लेकिन लोग सुनते ही नही।

दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की।

Hindi News / National News / Delhi Rain: अगस्त का पहला हफ्ता दिखाएगा तेवर!दिल्ली में 3 जगह मकान गिरे, दो की मौत ट्रैफिक जाम, सभी स्कूल बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.