scriptDelhi-NCR में बनेगा एक नया शहर, 144 गांवों की लगी लॉटरी, एजुकेशन-मेडिकल हब सहित मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं | Delhi ncr Greater Noida Phase 2 Master Plan best facilities education medical hub infrastructure Real Estate Sector F1 | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi-NCR में बनेगा एक नया शहर, 144 गांवों की लगी लॉटरी, एजुकेशन-मेडिकल हब सहित मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Greater Noida Phase 2 Master Plan: दिल्ली-NCR के ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) ने देश में अलग पहचान बना रखी है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन कनेक्टिविटी और चौड़ी सड़कों से लैस इस शहर की वर्ल्ड क्लास सिटी (World Class City) की पहचान अब और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है।

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 11:59 am

Akash Sharma

Greater Noida Master Plan

Delhi NCR Greater Noida Master Plan

Greater Noida Phase 2 Master Plan: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) ने देश में अलग पहचान बना रखी है। यहां पर अफोर्डेबल से लेकर लग्जरी हाऊस तक की भरपूर सप्लाई है। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) भी यहां पर बनने के लिए तैयार है। देश का पहला F-1 ट्रैक इस शहर के पास ही है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन कनेक्टिविटी और चौड़ी सड़कों से लैस इस शहर की वर्ल्ड क्लास सिटी (World Class City) की पहचान अब और भी ज्यादा मजबूत होने वाली है। ग्रेटर नोएडा फेज 2 से न केवल इस शहर का शानदार विकास होगा, बल्कि ये Delhi -NCR के रियल एस्टेट सेक्टर को भी एक नई दिशा देगा।
Greater Noida Master Plan facilities
Greater Noida Master Plan facilities

144 गांवों में बहेगी विकास की लहर

55 हजार 970 हेक्टेयर भूमि पर ग्रेटर नोएडा फेस-2 विकसित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा फेज 2 (Greater Noida Phase 2) मास्टर प्लान से क्षेत्र के 144 गांवों में विकास की लहर बहेगी। बता दें कि इसका विस्तार गौतमबुद्ध नगर से लेकर बुलंदशहर के गुलावठी तक होगा। मास्टर प्लान में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और धौलाना के 144 गांवों को शामिल किया गया है। UP सरकार के चीफ टाउन एंड कंट्री प्लानर ने ग्रेटर नोएडा फेस-2 के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही 40 गांवों की जमीन पर ग्रेटर नोएडा फेज 2 का निर्माण शुरू हो सकता है।

एजुकेशन-मेडिकल हब बनेगा

ग्रेटर नोएडा का नया शहर एजुकेशन (Education Hub) और मेडिकल हब के तौर पर भी डेवलप होगा। इसकी 4.8 फीसदी जमीन को कमर्शियल हब और शॉपिंग सेंटर के लिए रखा गया है। वहीं 10.4 फीसदी जमीन पर यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे। साथ ही 13.2 फीसदी जमीन ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिए रिजर्व की गई है। इसमें मेट्रो (Metro) और हाई-स्पीड ट्रेन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार ने दी जानकारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के मुताबिक शहर के विस्तार के साथ ही यहां पर रियल एस्टेट की मांग में भी तेजी आई है। नई सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्र्क्चर से निवेशकों के लिए यह इलाका एक सुनहरा मौका साबित होगा। इस योजना के तहत ग्रेटर नोएडा फेज 2 में विकसित होने वाली सुविधाएं इसे दिल्ली-एनसीआर में सबसे आकर्षक निवेश स्थल बना सकती हैं। आखिरी मंजूरी के लिए प्लान को उत्तर प्रदेश कैबिनेट और दिल्ली-एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के पास भेजा जाएगा। मास्टर प्लान के लागू होने से ग्रेटर नोएडा फेस-2 में औद्योगिक और दूसरे विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स में भी तेजी आएगी।

Hindi News / National News / Delhi-NCR में बनेगा एक नया शहर, 144 गांवों की लगी लॉटरी, एजुकेशन-मेडिकल हब सहित मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो