राष्ट्रीय

Delhi Murder Case: दिल्ली में बेटी के साथ मां-बाप को उतारा मौत के घाट, भाई…

Delhi Triple Murder Case: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में घर में सो रहे तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें माता-पिता और उनकी की एक 23 साल की बेटी शामिल है।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 10:40 am

Devika Chatraj

Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में पति-पत्नी और बेटी की हत्या को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। सूचना मिलते ही बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। पुलिस मामले में बेटे से पूछताछ कर रही है।

मृतकों की पहचान

हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतकों की पहचान पति राजेश उम्र 55 साल, पत्नी कोमल उम्र 47 साल, बेटी कविता जो केवल 23 साल की थी। साथ ही पुलिस बताती है की बेटा सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था जब वह घर आया तब घर में मां-बाप और बहन के शव मिले।

हत्या का कारण

तीनों की हत्या गर्दन पर चाकू मारकर हत्या की गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये हत्या किसने और किस वजह से की है। इसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े: PM Modi पर संजय राउत के तीखे वार, फिल्म देखने का समय है लेकिन…

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Murder Case: दिल्ली में बेटी के साथ मां-बाप को उतारा मौत के घाट, भाई…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.