कैसे की हत्या?
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है। भलस्वा डेयरी थाने में गली नं 1, रामा गार्डन मुकुंदपुर में रहने वाली मुन्नी आई। मुन्नी ने बताया कि वह मोहम्मद तवारक उर्फ साहिल खान के साथ काफी समय से लिव इन में रह रही थी जिसकी घर में पत्थर (सिलबट्टा), हथौड़े और चाकू से हत्या कर दी। महिला से पूछताछ में पता चला कि उसके पति बंटी यादव की साल 2018 में मौत हो चुकी है। उसके चार बच्चे हैं, एक लड़की और तीन लड़के। पति की मौत के बाद से वह मुकुंदपुर में रह रही थी।
कौन है साहिल खान?
पुलिस ने बताया साहिल शादीशुदा था उसका एक बच्चा भी है। आरोपी महिला एक महीने पहले अपने गांव बिहार के खगड़िया गई थी। वहा से लौट कर जब महिला ने साहिल को घर छोड़ कर जाने को कहा तब साहिल ने मना कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया साहिल मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे नशे की हालत में घर आया। इसके बाद उसने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। साहिल से परेशान हो कर महिला ने साहिल को मौत के घाट उतार दिया।
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा
पुलिसकर्मियों ने तुरंत मर्डर की पुष्टि करते हुए थाने में बताया। मौका मुआयना करने पर पता चला कि महिला ने अपने साथी की पेचकस, सिलबट्टा, हथौड़े और चाकू से वार करके हत्या की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल सामानों को भी जब्त कर लिया।