कंपनी ने कहा, “विस्तारा की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट यूके 951 दिल्ली वापस आ गई क्योंकि कॉकपिट में दाईं ओर से सीटी की आवाज सुनाई दी थी। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई है।”
कंपनी ने उड़ान की वापसी की पुष्टि करते हुए कहा कि पायलट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद वापसी का फैसला किया। कंपनी ने कहा, “एहतियातन पायलटों ने वापस लौटने का फैसला किया और विमान दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।” यात्रियों के लिए इसके बाद दूसरे विमान से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
अब सुबह उदयपुर से उड़कर पहुंच सकेंगे जयपुर, एक और उड़ान होगी शुरू
इससे पहले पिछले हफ्ते दिल्ली से नासिक जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में टेकऑफ के बाद अचानक आई खराबी के बाद फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा था। DGCA के मुताबिक, स्पाइस जेट B737 फ्लाइट SG 8363 ने पिछले हफ्ते गुरुवार को सुबह 6:57 बजे दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भरी थी। हवा में ही ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के बाद फ्लाइट को दिल्ली की ओर वापस मोड़ दिया गया था।