राष्ट्रीय

Delhi Metro: खुशखबरी! नए रूट पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, जानें कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-4 परियोजना के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दी है।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 12:22 pm

Shaitan Prajapat

Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-4 परियोजना के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दी है। यह कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर लंबा होगा। यह दिल्ली और हरियाणा के कुंडली क्षेत्र को जोड़ते हुए रिठाला, नरेला और नाथूपुर से होकर गुजरेगा। दिल्ली और हरियाणा के बीच संपर्क में सुधार करना। यातायात की समस्या को कम करना और एक आधुनिक परिवहन विकल्प प्रदान करना। क्षेत्रीय विकास और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना।

पीएम मोदी ने कनेक्टिविटी के लिए बेहतर बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना को कनेक्टिविटी के लिए बेहतर बताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। हमारी सरकार इस दिशा में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को स्वीकृति दी है। इससे दिल्ली-हरियाणा के बीच आना-जाना सुगम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

समय पर कैब नहीं आई तो चालक नहीं उबर कंपनी जिम्मेदार, कोर्ट ने लगाया 54 हजार का जुर्माना


परियोजना की लागत 6,230 करोड़

बताया जा रहा है कि इस परियोजना की पूरी लागत 6,230 करोड़ रुपये है। इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा भारत सरकार (जीओआई) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के मौजूदा 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) द्वारा चार सालों में कार्यान्वित किया जाना है।

पूरे खंड में होंगे 21 स्टेशन

मौजूदा समय में संचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जा रहा है। इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी इलाकों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में कनेक्टिविटी बढ़ने जा रही है। इस पूरे खंड में 21 स्टेशन होंगे और इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

जानें कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर के पूरा होने के बाद यह कॉरिडोर न केवल दिल्ली और हरियाणा को जोड़ेगा बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को भी कनेक्ट करेगा।

परियोजना के मुख्य बिंदु और स्टेशन:

महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी:

यह कॉरिडोर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के तीन प्रमुख राज्यों—दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश—को एकीकृत करेगा।
दिल्ली के उत्तरी इलाकों, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया, और नरेला जैसे क्षेत्रों से हरियाणा के नाथूपुर और कुंडली को जोड़ते हुए यह कनेक्टिविटी को सशक्त बनाएगा।

प्रमुख स्टेशन:

दिल्ली क्षेत्र:
—रिठाला
—रोहिणी सेक्टर 25, 26, 31, 32, 34, 35, 36
—बरवाला

बवाना क्षेत्र:
—बवाना इंडस्ट्रियल एरिया – सेक्टर 3,4 और सेक्टर 1,2
—बवाना जेजे कॉलोनी

नरेला क्षेत्र:
—सनोथ
—न्यू सनोथ
—डिपो स्टेशन
—भोरगढ़ गांव
—अनाज मंडी नरेला
—नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
—नरेला
—नरेला सेक्टर 5
हरियाणा क्षेत्र:
—कुंडली
—नाथूपुर

Hindi News / National News / Delhi Metro: खुशखबरी! नए रूट पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, जानें कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.