संजय सिंह बोले, सत्ता के खिलाफ संघर्ष की लड़ाई जारी रहेगी
आज कोर्ट सुनवाई के लिए पेश होने के दौरान पत्रकारों ने संजय सिंह से कुछ पूछा तो उन्होंने कहा कि सत्ता के खिलाफ संघर्ष की लड़ाई जारी रहेगी। वहीं, आप आदमी पार्टी ने नेता का दावा है कि उन्हें बीजेपी की साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया था।