राष्ट्रीय

IIT दिल्ली देश में नंबर-वन, रैंकिंग में कुल 78 भारतीय संस्थान

Top Colleges in India: देश के शीर्ष 10 संस्थानों में से 9 ने इस वर्ष अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और 21 नए संस्थान रैंकिंग में शामिल हुए हैं।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 08:08 am

Anish Shekhar

Top Colleges in India: वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक कंपनी क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में आइआइटी दिल्ली ने भारत में पहला स्थान हासिल किया है, कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी शीर्ष विश्वविद्यालय के रूप में उभरी है। भारत के कुल 78 विश्वविद्यालय रैंकिंग में शामिल हुए हैं, जिसमें देश के शीर्ष 10 संस्थानों में से 9 ने इस वर्ष अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और 21 नए संस्थान रैंकिंग में शामिल हुए हैं।
रैंकिंग में 107 देशों और क्षेत्रों के 1,740 से अधिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। क्यूएस की कार्यप्रणाली तीन मूल्यांकन श्रेणियों – पर्यावरणीय प्रभाव, सामाजिक प्रभाव और शासन में विश्वविद्यालय के प्रदर्शन पर आधारित है।

भारत में टॉप-10 संस्थान क्यूएस रैंकिंग

आइआइटी दिल्ली 171
आइआइटी खड़गपुर 202

आइआइटी बॉम्बे 234

आइआइटी कानपुर 245

आइआइटी मद्रास 277

दिल्ली यूनिवर्सिटी 299

आइआइएस बेंगलूरु 376

वीआइटी,वेल्लोर 396

एमएएचई, मणिपाल 401

अन्ना विवि, चेन्नई 412

Hindi News / National News / IIT दिल्ली देश में नंबर-वन, रैंकिंग में कुल 78 भारतीय संस्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.