scriptजामिया हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील इमाम सहित 8 अन्य पर आरोप तय किए | Delhi HC frames charges against Sharjeel, Safoora and seven others for Jamia violence | Patrika News
राष्ट्रीय

जामिया हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील इमाम सहित 8 अन्य पर आरोप तय किए

2019 Jamia violence case जामिया हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को आंशिक रूप से बदला दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील इमाम और सफूरा जरगर समेत 9 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

Mar 28, 2023 / 01:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

sharjeel_imam_safoora_zargar_asif_iqbal_tanha.jpg

जामिया हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील इमाम सहित 8 अन्य पर आरोप तय किए

जामिया हिंसा मामले वर्ष 2019 में दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को 11 में से नौ आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की अपील मंजूर कर ली है। जांच एजेंसी ने शरजील इमाम, सफूरा जरगर, आसिफ इकबाल तन्हा और आठ अन्य को आरोपमुक्त करने के निचली अदालत के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को आंशिक रूप से पलट दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ दंगे और अन्य आरोप तय करने का निर्देश दिया है। दिल्ली हाइ्र कोर्ट की न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने नौ आरोपियों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी सभा और अन्य सहित विभिन्न अपराधों के तहत आरोप तय किए। हालांकि, अदालत ने उन्हें कई अन्य अपराधों से आंशिक रूप से मुक्त कर दिया है। ट्रायल कोर्ट ने 4 फरवरी को सुनाए गए एक आदेश में 11 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया था।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट ने मोहम्मद कासिम, महमूद अनवर, शहजर रजा, उमैर अहमद, मोहम्मद बिलाल नदीम, शरजील इमाम, चंदा यादव, सफूरा जरगर पर आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186, 353, 427 के साथ.साथ सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाया है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने मोहम्मद शोएब और मोहम्मद अबुजार पर आईपीसी की धारा 143 के तहत आरोप लगाए और अन्य सभी धाराओं से आरोपमुक्त कर दिया।
दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 मार्च को फैसला सुरक्षित रखा था

दिल्ली हाई कोर्ट ने आसिफ इकबाल तन्हा के मामले में उन्हें धारा 308, 323, 341 और 435 से मुक्त कर दिया लेकिन अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए। न्यायाधीश शर्मा ने 23 मार्च को याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।
दिसंबर 2019 में हुआ था जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा

दिसंबर 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस और नागरिकता संशोधन अधिनियम विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी थी। सभी 11 आरोपी इमाम, तन्हा, जरगर, अबुजर, उमैर अहमद, मोहम्मद शोएब, महमूद अनवर, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद बिलाल नदीम, शहजार रजा खान और चंदा यादव को ट्रायल कोर्ट ने 4 फरवरी को आरोपमुक्त कर दिया था। पर मोहम्मद इलियास के खिलाफ गैरकानूनी असेंबली और दंगे के आरोप तय किए गए थे।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने आरोपियों को किया बरी, पुलिस को लगाई फटकार

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एएसजे वर्मा ने आरोपी व्यक्तियों को बरी करते हुए पुलिस को फटकार लगाई थी और कहा था कि पुलिस अपराध करने के पीछे वास्तविक अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ रही, लेकिन निश्चित रूप से इन 11 आरोपियों को बलि का बकरा बनाने में कामयाब रही।

Hindi News / National News / जामिया हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील इमाम सहित 8 अन्य पर आरोप तय किए

ट्रेंडिंग वीडियो