ये घटना बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके की है जहां दिल्ली सरकार का एक स्कूल है। स्कूल का समय था और 9 वीं कक्षा के बच्चे क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक क्लास में लगा पंखा एक छात्रा के सिर पर जा गिरा। इस दौरान उसके बगल में बैठी एक और छात्रा घायल हो गई। एक छात्रा को बेहोशी की हालत में तुरंत संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। छात्रा को उचित उपचार के बाद स्कूल भेज दिया गया।
इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रा के परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया। ये मामला तब और बिगड़ गया जब छात्रा घर गई और बार-बार बेहोश होने लगी। परिजनों ने इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को दी और फिर उसे सोनिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। छात्रा का इलाज अभी चल रहा है। पंखा गिरने से छात्रा को सिर में गंभीर चोट लगी है जिससे उसे बार-बार चक्कर आ रहा है।
यह भी पढ़ें
Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी CBI, डिप्टी सीएम बोले- यहां भी कुछ नहीं मिलेगा
इस घटना पर स्कूल प्रशासन या सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, छात्रा ने बताया कि क्लास की छत में नमी थी और वो टपक रही थी।इस घटना पर अब बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि ‘चलता हुआ फैन गिरने से दिल्ली की एक बेटी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। अरविन्द केजरीवाल गैंग का चरित्र को गिर ही रहा है, किसी दिन ये न्यूज भी आ सकती है कि स्कूल का आधा हिस्सा गिर गया।’
इसके अलावा मीनाक्षी लेखी ने भी तंज कसा और कहा कि ‘ये तो हालात है केजरीवाल सरकार के ‘वर्ल्ड क्लास स्कूल’ के।’