राष्ट्रीय

Delhi में बेखौफ बदमाश: कबीर नगर में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि उनके मन में पुलिस का जरा भी डर नहीं है। सरेआम बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 12:24 pm

Shaitan Prajapat

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि उनके मन में पुलिस का जरा भी डर नहीं है। सरेआम बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे है। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीर नगर की गली नंबर 5 में नदीम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नदीम घटना के समय अपने घर पर खाना खा रहा था। इस घटना के बाद इलाकें में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पांच राउंड चली गोलियां

इस घटना में 5 राउंड गोलियां चली हैं जिसमें नदीम की मौत हो गई और उसका एक दोस्त भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि नदीम के साथ तब एक नाबालिक भी था, उसके पैर में गोली लगी है और उसके साथ तीसरा भी साथ ही था जो बच गया है।

गोली मारकर मृतक की स्कूटी और मोबाइल लेकर हो गए फरार

बताया जा रहा है तकरीबन 12:30 से 1:00 के आसपास तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए थे और नदीम को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ गए और मृतक की स्कूटी लेकर भाग गए। इस दौरान वह लोग मृतक का मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट


मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपी आखिरकार कहां से आए थे और कहां गए हैं। मृतक के परिजनों के अनुसार नदीम इन आरोपियों को पहचानता था और फोन पर इन लोगों की बातचीत भी होती रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हत्या के कारण का पता लगाया जा सके।

सिर ओर रीढ़ की हड्डी पर लगी गोलियां

इस मामले पर नदीम के छोटे भाई नाजिम ने अन्य जानकारियां दी। नाजिम ने बताया, नदीम मेरा बड़ा भाई है जो घर पर खाने खाने आया था। वह जींस का काम करता है। घटना के समय नीचे का गेट लगा हुआ था। इतने में गाड़ी पर तीन आदमी पीछे से आए, जिन्होंने पांच फायरिंग की। भाई को दो गोली लगी, एक सिर पर और एक रीढ़ की हड्डी पर। नदीम के दोस्त भी साथ ही और उनको भी गोली लगी है। मारने वाले लोग मेरे भाई की स्कूटी लेकर फरार हो गए। उनकी गाड़ी यही पर खड़ी है।

Hindi News / National News / Delhi में बेखौफ बदमाश: कबीर नगर में बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.