राष्ट्रीय

दिल्ली शराब नीति घोटाला: दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद में 35 ठिकानों पर ED के छापे

दिल्ली में शराब नीति घोटाले को लेकर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी समेत हैदराबाद और पंजाब में 35 ठिकानों पर छापेमारी की है।

Oct 07, 2022 / 10:44 am

Shaitan Prajapat

ed

द‍िल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित घोटाले और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सहित हैदराबाद और पंजाब में 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। पहले भी कई बाद देशभर में सीबीआई और ईडी छापेमारी कर चुकी है। इस मामले में सितंबर में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की रेड पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि केवल गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है।


आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित घोटाले और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग से जुड़े मामलों में सबूत जुटाने के लिए शुक्रवार को भी ईडी की छोपेमारी जारी है। आज ईडी की टीम ने द‍िल्‍ली, पंजाब, एनसीआर और आंध्र प्रदेश आद‍ि में करीब 35 जगहों पर रेड चल रही है। इस मामले में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया गया था। ईडी व‍िजय नायर को भी ग‍िरफ्तार कर चुकी है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ईडी की छापेमारी पर ट्वीट कर कहा कि 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई और ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए इतनी कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। केजरीवाल ने कहा कि अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है।

Hindi News / National News / दिल्ली शराब नीति घोटाला: दिल्ली-पंजाब-हैदराबाद में 35 ठिकानों पर ED के छापे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.