bell-icon-header
राष्ट्रीय

Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही CBI, पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद हैं डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी

दिल्ली में शराब नीति को लेकर शुरू हुई जांच का दौर अभी थमा नहीं है। दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापे के बाद अब सीबीआई ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई अब मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही है।

Aug 30, 2022 / 11:38 am

धीरज शर्मा

Delhi Excise Case CBI To Probe Manish Sisodia Bank Locker

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। सीबीआई आप सरकार के मंत्री के घर पर छापेमारी के बाद अब उनके बैंक लॉकर की जांच कर रही है। इसके तहत गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में जाकर सीबीआई बैंक लॉकर को खंगालने में जुटी है। इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी मौजूद हैं। वहीं सीबीआई की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है। इस मामले में एक तरफ सीबीआई का एक्शन जारी है तो दूसरी तरफ सियासी पारा भी हाई है। वहीं सीबीआई मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगाल रही है।
सीबीआई की कार्रवाई के दौरान बैंक में सीबीआई के अधिकारियों के अलावा मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी मौजूद रहेंगे। दंपती के सामने ही उनके लॉकर को खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें – शराब नीति पर कांग्रेस का आरोप, दिल्ली में हुआ मास्टर प्लान का उल्लंघन, रिहायशी इलाकों में खुले 90 फीसदी शराब के ठेके


शराब नीति में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई का मनीष सिसोदिया के खिलाफ अगस्त के महीने में ये दूसरा बड़ा एक्शन है। इससे पहले अगस्त में ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी।

CBI ने इस मामले में पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर रेड डाली थी।

सीबीआई के एक्शन को लेकर मनीष सिसोदिया का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल मनीष सिसोदिया ने एक दिन पहले ही सीबीआई की जांच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, सीबीआई को मेरे घर पर कुछ नहीं मिला और बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा।
https://twitter.com/msisodia/status/1564213420219863040?ref_src=twsrc%5Etfw
LG के निर्देश पर हो रही CBI जांच
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बीते दिनों शराब नीति में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें – विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, अगली बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें तो समझ जाना किसी राज्य की सरकार गिरने वाली है

Hindi News / National News / Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही CBI, पंजाब नेशनल बैंक में मौजूद हैं डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.