यह भी पढ़ें – शराब नीति पर कांग्रेस का आरोप, दिल्ली में हुआ मास्टर प्लान का उल्लंघन, रिहायशी इलाकों में खुले 90 फीसदी शराब के ठेके
शराब नीति में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई का मनीष सिसोदिया के खिलाफ अगस्त के महीने में ये दूसरा बड़ा एक्शन है। इससे पहले अगस्त में ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी।
CBI ने इस मामले में पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर रेड डाली थी।
सीबीआई के एक्शन को लेकर मनीष सिसोदिया का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल मनीष सिसोदिया ने एक दिन पहले ही सीबीआई की जांच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, सीबीआई को मेरे घर पर कुछ नहीं मिला और बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बीते दिनों शराब नीति में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें – विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, अगली बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें तो समझ जाना किसी राज्य की सरकार गिरने वाली है