Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मोदी और केजरीवाल दोनों ईमानदार नहीं है’, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने कहा देश की संपत्ति को पीएम मोदी अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं। चाहे वह कोयले की खदान हो, बंदरगाह, देश की जमीन हो या देश के हवाई अड्डे- सब पूंजीपतियों को सौंप रहे हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 02, 2025

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रण जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता ताड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने रविवार को दिल्ली के सीमापुरी में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में बजट पर भाषण हुआ, लेकिन महंगाई पर कोई चर्चा नहीं हुई। महंगाई कैसे कम होगी, इस पर सरकार की तरफ से एक भी शब्द नहीं बोला गया। जनता की हालत से सरकार को कोई मतलब नहीं है।

‘पीएम मोदी देश की संपत्ति को अरबपति मित्रों को दे रहे हैं’

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की देश की संपत्ति को पीएम मोदी अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं। चाहे वह कोयले की खदान हो, बंदरगाह, देश की जमीन हो या देश के हवाई अड्डे- सब पूंजीपतियों को सौंप रहे हैं। किसी भी नेता को अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लोगों ने बताया कि इंदिरा जी ने उन्हें मकान दिए। तब मैंने उनसे कहा कि इंदिरा जी ने अपना कर्तव्य निभाया है। उन्होंने यह समझा कि जनता के पैसे से जनता के लिए मकान बनने चाहिए। 

‘हर चीज पर GST लगा रखी है’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर चीज पर सरकार ने जीएसटी लगा रखी है। सब कुछ महंगा है। बच्चों की स्कूली ड्रेस, कॉपी-किताबों पर जीएसटी लगा दी है। पेट्रोल-डीजल महंगा है। देश में हर तरफ महंगाई है। 

‘मोदी और केजरीवाल दोनों ईमानदार नहीं है’

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव के समय आते हैं। अपनी बातें बताते हैं लेकिन कभी जनता की बात नहीं करते। नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं फिर दोनों खुद को ईमानदार बताते हैं। जबकि सच ये है कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों ईमानदार नहीं है।

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल की प्रचार गाड़ी पर हुआ हमला, AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर साधा निशाना, देखें वीडियो...