राष्ट्रीय

Delhi Elections: ‘यमुना में जहर’ बयान पर घमासान, केजरीवाल ने चुनाव आयोग में दाखिल किया 6 पन्ने का जवाब

Delhi Elections: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचकर अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

भारतJan 31, 2025 / 03:29 pm

Shaitan Prajapat

Arvind Kejriwal
Delhi Elections: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचकर अपना जवाब दाखिल कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद राघव चड्डा, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी ने उनके साथ थे। चुनाव आयोग में पहुंचने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं, आपकी सरकार का संघर्ष सफल हुआ और यह नतीजा आया। जहरीला पानी जो था, अब 2.1 अमोनिया पर आ गया है। हमारे संघर्ष की वजह से पानी का अमोनिया नीचे आया। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत यह पानी भेजा गया था। नहीं तो बढ़ कैसे गया और अब कम कैसे हो गया।

केजरीवाल बोले- हमारे संघर्ष के बाद कम हुआ अमोनिया

केजरीवाल ने कहा कि नोटिस का जवाब देने के लिए हम चुनाव आयोग जा रहे हैं। वह देश के लोगों को बताना चाहते है कि क्या मुद्दा है। दिसंबर से सीएम ने देखा कि अमोनिया बढ़ने लगा था। दिसंबर और जनवरी तक हमने कोशिश की कि बातचीत से समाधान निकले। हम उस पर राजनीति नहीं चाहते। सीएम आतिशी ने नायब सैनी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं करूंगा, लेकिन नहीं किया। सीएम आतिशी के फोन उठाने बंद कर दिए। इसके बाद भगवंत मान ने भी फोन किया था लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। केजरीवाल ने कहा, हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि टॉप पॉलिटिकल की तरफ से निर्णय लिया जाएगा। सीएम दिल्ली, सीएम नायब सैनी से बात करे।

जहरीला पानी भेजकर आधी दिल्ली को प्यासा मारने की कोशिश

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में जहरीला पानी भेजकर आधी दिल्ली को प्यासा मारने की कोशिश की गई थी। 26 जनवरी को अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम पहुंच गया, तब लगा कि यह खतरनाक खेल खेल रहे हैं। 27 जनवरी को सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि कैसे अमोनिया बढ़ रहा है। आज पानी में 2.1 अमोनिया हो गया है, अगर हम संघर्ष नहीं करते तो एक करोड़ लोगों को पानी मिलाना आज बंद हो गया होता।
यह भी पढ़ें

केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र: अमीरों का नहीं, किसानों और मध्यम वर्ग का माफ करें कर्ज


सीएम नायब सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने सीएम हरियाणा को कोई नोटिस नहीं जारी किया, मुझे नोटिस जारी कर दिया। मुझे नोटिस दे रहे हैं, सजा देने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम नायब सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए। बहुत सारे राज्य हैं जहां एक से दूसरे राज्य में पानी जाता है, फिर तो एक राज्य पानी रोक दे और चुनाव प्रभावित होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Elections: ‘यमुना में जहर’ बयान पर घमासान, केजरीवाल ने चुनाव आयोग में दाखिल किया 6 पन्ने का जवाब

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.