दिल्ली को आप से प्रदूषण के अलावा कुछ नहीं मिला: कांग्रेस
पटपड़गंज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली को आप से प्रदूषण के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आप पार्टी ने सिर्फ प्रदूषण दिया है। आज बच्चे प्रदूषण से दम तोड़ रहे हैं। बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई, लेकिन 10 साल में हमने नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं देखा। 5 फरवरी को केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी के चुनाव हारने की भविष्यवाणी सही है।कांग्रेस को वापस लाना चाहते हैं दिल्ली के लोग
अरविंद केजरीवाल पर उनके वादों को लेकर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि केजरीवाल द्वारा किए गए वादे, जिसमें मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी समेत अन्य वादे एक जाल थे। आज दिल्ली में कुछ भी नया नहीं हुआ है लेकिन हालात पहले जैसे नहीं रहे। लोग कांग्रेस को वापस चाहते हैं। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आप पर यह अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा के साथ है। वे भाजपा पर हमला नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई लोगों के साथ खड़ा है, तो वह कांग्रेस है।केजरीवाल ने कसम खाई थी कि वो किसी पार्टी से नहीं मिलाएंगे हाथ
अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली ने केजरीवाल को तीन बार वोट दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कसम खाई थी कि वो किसी पार्टी से हाथ नहीं मिलाएंगे। लेकिन दुनिया ने देखा कि AAP ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया। केजरीवाल अपने सारे वादे भूल गए। दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल का भ्रष्ट चेहरा पहचान लिया है। हम दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को पक्के मकान देंगे, झुग्गी-झोपड़ियों वाली कॉलोनियों में अच्छी सड़कें बनाएंगे। 5 फरवरी अरविंद केजरीवाल को अलविदा कहने का दिन है। यह भी पढ़ें
Delhi Election: दिल्ली में पोस्टर वॉर पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली- पूर्वांचल विरोधी हैं केजरीवाल, आप ने भाजपा नेताओं को बताया ‘गालीबाज दानव’
दिल्ली में लागू नहीं की पीएम आवास योजना, केजरीवाल ने तोड़ी झुग्गियां : बीजेपी
बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को और उनकी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करना चाहिए। इससे पहले भी केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की जिससे लाखों लोगों को पक्के घर मिल सकते थे। लगातार केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखती रही कि अलग-अलग स्थानों पर PWD या दिल्ली सरकार ने जो झुग्गियां तोड़ी हैं उन्हें उन फ्लैट्स में ले जाकर बसाया जा सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने। जैसे ही दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी तो सभी योजनाएं लागू होंगी।कांग्रेस की दुर्दशा के लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार जिम्मेदार
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हाशिए पर चली गई है और इसकी दुर्दशा के लिए राहुल गांधी और गांधी परिवार जिम्मेदार है। उन्हें (राहुल गांधी) जमीनी हकीकत नहीं पता। वे कुछ भी कहें, पूरा देश जानता है कि 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने बदलाव का युग शुरू किया है और यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है।आप और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के पूरक
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं राहुल गांधी बस झूठ बोलने का काम करते हैं। हर राज्य की जनता उन्हें नकार रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। 6 महीने पहले मैंने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को गले मिलते, हाथ मिलाते हुए वोट मांगते हुए देखा है। दिल्ली की जनता इन्हें अच्छी तरह जानती है, सिर्फ एक वर्ग विशेष के वोट की इन दोनों को चिंता है जिसके लिए ये नूरा-कुश्ती लड़ रहे हैं।Hindi News / National News / Delhi Elections: AAP के पीछे पड़ी कांग्रेस, कहा- केजरीवाल ने दिल्ली को दिया सिर्फ प्रदूषण