आप के शुरुआती दिनों को किया याद
मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, जब हमने 2013 में पहली बार चुनाव लड़ा था, तो हम घर-घर जाकर लोगों से छोटे-छोटे दान मांगते थे। नुक्कड़ सभाओं के बाद, हम एक कपड़ा बिछाते थे और लोग जो कुछ भी देते थे – चाहे वह 10, 50 या 100 रुपये हों। इस जमीनी स्तर के दृष्टिकोण ने हमें किसी भी कॉर्पोरेट या व्यावसायिक संबंधों से मुक्त एक ईमानदार अभियान चलाने में सक्षम बनाया है।क्राउडफंडिंग अभियान से जुटाएंगे 40 लाख
अपने चुनावी काम को जारी रखने और पार्टी के सार्वजनिक-समर्थित फंडिंग के सिद्धांत को बनाए रखने के लिए आतिशी ने अपने आगामी चुनाव के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है। सीएम आतिशी ने अपने अभियान के लिए आवश्यक 40 लाख रुपये का लक्ष्य रखा है। अपने संबोधन में उन्होंने दिल्लीवासियों और देश भर के नागरिकों से उनके अभियान में योगदान देने की अपील की। यह भी पढ़ें
Delhi Election: दिल्ली में पोस्टर वॉर पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली- पूर्वांचल विरोधी हैं केजरीवाल, आप ने भाजपा नेताओं को बताया ‘गालीबाज दानव’
कैसे कर सकते है दान
आतिशी ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों और देश भर के हमारे समर्थकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती है कि वे आवश्यक धन जुटाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आप atishi.aamaadmiparty.org लिंक के माध्यम से दान कर सकते हैं।आज बहुत बड़ी घोषणा करूंगा: अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहे है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली की झुग्गियों से प्रेस कांफ्रेंस करूंगा। एक बहुत बड़ी घोषणा। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह यह घोषणा किस करने वाले है। बता दें कि पूर्व सीएम बीते कुछ दिनों से लगातार किसी न किसी योजना का ऐलान करते आ रहे हैं।Hindi News / National News / Delhi Elections: CM आतिशी ने शुरू किया चुनाव के लिए क्राउडफंडिंग अभियान, मांगा जनता से समर्थन