आप पर कटाक्ष, बताया- ‘आपदा’ और ‘चोर’ पार्टी
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष करते हुए गीत में मौजूदा सरकार की आलोचना करने के लिए आपदा और चोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पार्टी ने भरोसा जताया कि दिल्ली के मतदाता आप की जगह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।दिल्ली में मोदी के शेरों में से एक का ताज सजेगा
सोशल मीडिया पर प्रचार गीत पोस्ट करते हुए भाजपा ने लिखा, 2025 में पूरी जनता ने चोरों को हटाकर भाजपा को लाने का फैसला कर लिया है। आगे उन्होंने लिखा, दिल्ली में मोदी के शेरों में से एक का ताज सजेगा। जो राम को लेकर आए हैं, वही दिल्ली पर राज करेंगे!बीजेपी ने पहले भी जारी किया था गीत
प्रचार के दौरान भाजपा की यह पहली संगीतमय अपील नहीं है। इससे पहले पार्टी ने एक और चुनावी गीत ‘बहने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहिए’ जारी किया था, जिसे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गाया था। इस गीत को पिछले सप्ताह रोहिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली के दौरान आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था। इसे 5 फरवरी को होने वाले चुनाव प्रचार अभियान के हिस्से के रूप में व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है।पीएम मोदी आज कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पार्टी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले दोपहर 1 बजे बातचीत का कार्यक्रम है। सत्र के दौरान, पीएम मोदी रणनीतिक सुझाव देंगे और कार्यकर्ताओं को भाजपा के संदेश और भविष्य के लिए विजन के साथ हर घर तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। दिल्ली के सभी 256 वार्डों के 13,033 बूथों के पार्टी सदस्य वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।Delhi Elections: 8 महीने में जुड़े 4 लाख नए मतदाता, विवादों के बीच अहम भूमिका की उम्मीद
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 15000 रुपए
भाजपा का वादानई दिल्ली. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15000 रुपये की एकमुश्त राशि देने का वादा किया है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि दो प्रयासों तक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को आने-जाने का किराया और आवेदन शुल्क भी सरकार देगी।ये भी वादे…
-सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा-तकनीकी पढ़ाई के लिए अजा विद्यार्थियों को हर माह 1000 रुपए स्टाइपेंड
-ऑटो चालकों और घरेलू नौकरों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख का जीवन तथा 5 लाख का दुर्घटना व वाहन बीमा।
Hindi News / National News / Delhi Elections: BJP ने लॉन्च किया नया गीत, AAP पर किया कटाक्ष, बताया- ‘आपदा’ और ‘चोर’ पार्टी