प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी आवास का भी करेंगे दौरा
आम आदमी पार्टी के नेता यह भी दावा कर रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास का भी दौरा करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्या सरकारी आवासों के उपयोग के मामले में कोई भेदभाव हो रहा है। इस कदम को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा द्वारा की गई आरोपों का जवाब देने के रूप में देखा है, और वे दिल्ली के चुनावी माहौल में अपनी स्थिति को मजबूती से रखने का प्रयास कर रहे हैं।देखेंगे कि कहां लगा है सोने का कमोड, स्विमिंग पूल, और बार…
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए व्यंग्यात्मक तरीके से अपनी योजना साझा की। उन्होंने कहा कि बुधवार को वे मीडिया के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास, 6 फ्लैग स्टाफ रोड, जाएंगे। भारद्वाज ने कहा, हम वहां उन आलीशान सुविधाओं को ढूंढने की कोशिश करेंगे जिनकी चर्चा भाजपा ने की है। स्विमिंग पूल, सोने के कमोड और बार को देखने के लिए मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है। यह भी पढें- Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुआ ‘वोटों का घोटाला’, AAP ने BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप
बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि ये केवल चुनावी माहौल को भटकाने के प्रयास हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ ऐसे आरोपों का उद्देश्य केवल ध्यान हटाना है। आप ने इस मामले को जनता के सामने ले जाने और तथ्यों को सामने रखने की रणनीति अपनाई है। इस कदम से पार्टी भाजपा के आरोपों का मजाक बनाते हुए अपने समर्थकों के बीच सच्चाई को उजागर करने की कोशिश कर रही है।एक बार फिर दिल्ली में खिलेगा कमल : बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता
रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को कहा कि मैं दिल्ली में लोगों से मिल रहा हूं और इस बार लोगों का एक ही कहना है कि बदलाव होगा। दिल्ली में जो हालात AAP ने पैदा किए हैं उसे लोग बदलना चाहते हैं और एक बार फिर दिल्ली में कमल खिलाना चाहते हैं। दिल्ली की सरकार ने रोहिणी के साथ सौतेला व्यवहार किया। सालाना 1000 करोड़ रुपये का बजट होने के बाद मुख्यमंत्री सड़क पुनर्निमाण योजना के तहत रोहिणी विधानसभा को बजट नहीं दिया गया। ये सरकार बदले की भावना से काम करती है। दिल्ली के लिए ऐसे लोग बहुत खतरनाक हैं और इन्हें हटाना चाहिए।Hindi News / National News / Delhi Elections 2025: ‘पता लगाना है कि सोने का शौचालय कहां है’, CM और PM के आवास में लगी सुविधाओं को देखने जाएगी AAP