राष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव 2025: ‘मोदी और केजरीवाल झूठे वादे करते हैं, इन दोनों में कोई फर्क नहीं’, चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी

Delhi Election 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों चाहते हैं, देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और माइनॉरिटीज को भागीदारी न मिले।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 09:46 pm

Ashib Khan

Rahul Gandhi’s rally in Seelampur

Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अरविंद केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा। अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है और लोग बीमार रहते हैं। लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही केजरीवाल झूठे वादे करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है।

‘हमारे लिए सभी लोग समान है’

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी और कांग्रेस (Congress) की सियासत में स्पष्टता है। हमारे लिए सभी लोग एक समान है। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक किसी भी हिंदुस्तानी पर अत्याचार हिंसा होगी, वहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खड़ा मिलेगा। चाहे फिर वो हिंदू, मुसलमान हो या फिर किसी भी जाति का हो। कांग्रेस सांसद ने कहा कि महंगाई कम करने के लिए अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वादा किया था, लेकिन महंगाई बढ़ गई। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं। पीएम मोदी के लिए अंबानी और अडानी मार्केटिंग करते है। क्या आपने कभी पीएम मोदी और केजरीवाल को अडानी के बारे में कुछ कहते सुना है? 

जातिगत जनगणना पर नहीं बोलते मोदी और केजरीवाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों चाहते हैं, देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और माइनॉरिटीज को भागीदारी न मिले। मैंने नरेंद्र मोदी से कह दिया है- आप करें या न करें, लेकिन जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी उस दिन हम आरक्षण को 50% की सीमा से बढ़ा देंगे और जातिगत जनगणना को लोक सभा और राज्य सभा में पास करके दिखाएंगे। 

‘एक तरफ हिंसा और नफरत है, दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा था कि हम BJP की विचारधारा के खिलाफ लड़ेंगे। भारत जोड़ो यात्रा में हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले। जिसमें हमने और जनता ने नारा दिया कि ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलनी है। विचारधारा की इस लड़ाई में हम बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) के खिलाफ कल भी थे, आज भी हैं और पूरी जिंदगी रहेंगे। एक तरफ हिंसा और नफरत है, दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान है- ये सच्चाई है।

‘देश में विचारधारा की लड़ाई है’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है और चाहे कुछ भी हो जाए हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे। संविधान में साफ लिखा है कि हिंदुस्तान हर हिंदुस्तानी का है। चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो। साथ ही यह भी लिखा है कि देश में हर हिंदुस्तानी की रक्षा होनी चाहिए। लेकिन आजकल BJP-RSS के लोग संविधान को ख़त्म करने में लगे हैं। ये लोग नफरत फैलाते हैं, एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं और डराते हैं। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम संविधान को बचाने के लिए चले थे।

अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली चुनाव 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे अवध ओझा? चुनाव आयोग से मिलने के बाद AAP प्रत्याशी ने दिया जवाब

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दरअसल, दिल्ली चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सोमवार को पहली रैली थी। दिल्ली चुनाव 2015 और 2020 में कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला था। वहीं यूपी-बिहार वाले अरविंद केजरीवाल के बयान पर भड़के चिराग पासवान, देखें वीडियो…

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / दिल्ली चुनाव 2025: ‘मोदी और केजरीवाल झूठे वादे करते हैं, इन दोनों में कोई फर्क नहीं’, चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बोले राहुल गांधी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.