पूर्व पार्षद रेखा चौहान ने थामा ‘आप’ का दामन
दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बावजूद आम आदमी पार्टी (आप) अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। डाबड़ी वार्ड की पूर्व निगम पार्षद रेखा चौहान ने अपने पति विनय चौहान के साथ भाजपा छोड़कर ‘आप’ का दामन थाम लिया।केजरीवाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेखा चौहान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। रेखा चौहान ने इस मौके पर ‘आप’ की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि वह पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में पूरी ताकत से काम करेंगी।बीजेपी के लिए बड़ा झटका
इस घटनाक्रम को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि रेखा चौहान नजफगढ़ क्षेत्र की एक प्रभावशाली नेता रही हैं। उनका पार्टी में आना आम आदमी पार्टी के लिए मजबूती और भाजपा के लिए एक बड़ा नुकसान कहा जा रहा है।पैसे से दिल्लीवालों के वोट खरीदना चाहती है बीजेपी
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने कहा कि गाली-गलौज पार्टी ने हथियार डाल दिए हैं। वह जानते हैं कि वह चुनाव जीत नहीं सकते। ऐसे में अब वह दिल्ली वालों के वोट पैसे से खरीदना चाहते हैं।केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली वालों से अपील करते है कि इनसे सारे पैसे ले लो, इनको बर्बाद कर दो और उनको वोट भी मत देना। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं, लेकिन जो पैसे बांटे गए, उन लोगों में बहुत असंतोष है। ऊपर से उनकी पार्टी ने भेजे 10,000 रुपए।Hindi News / National News / Delhi Election: दिल्ली चुनाव के बीच पहले BJP को बड़ा झटका, AAP में शामिल हुए बड़े नेता